कोरबा : जिले के कटघोरा एवं कोरबा वनमंडल में वर्तमान में 53 की संख्या में हाथी सक्रिय हैं, जिनमें से 49 हाथी कटघोरा के जटगा रेंज अंतर्गत मुकवा क्षेत्र के पहाड़ में तथा दो हाथी इसी डिविजन के एतमानगर रेंज के बालापचरा में विचरण कर रहे हैं जबकि एक-एक लोनर हाथी कोरबा वनमंडल के कुदमुरा तथा करतला रेंज के चिकनीपाली जंगल में है।
छत्तीसगढ़ में ठगी का नया तरीका: बर्तन बदलने के बहाने महिलाओं से सोने-चांदी के जेवर उड़ाए
हाथियों का दल जंगल ही जंगल विचरण कर रहा है। इसलिए कोई बड़ा नुकसान नहीं हो रहा है। वहीं वन विभाग का निगरानी दल भी हाथियों को लेकर मुस्तैद है और उसकी गहन निगरानी में लगा हुआ है। हाथियों के आबादी वाले क्षेत्र में पहुंचने की सूचना अथवा लोकेशन जैसे ही मिलता है, वन अमला तत्काल मौके पर पहुंचकर हाथियों को खदेडऩे के साथ जंगल की ओर वापस लौटा देता है।
अवैध शराब के खिलाफ सतरेंगा की महिलाओं का मोर्चा, जंगल में घुसकर भट्टियां तोड़ीं
इससे पहले हाथियों ने उत्पात मचाकर ग्रामीणों के साथ-साथ वन विभाग की नाक में दम कर रखा था। हाथियों का दल प्रतिदिन खेतों तथा बाड़ी में पहुंचकर वहां लगे फसलों को नुकसान पहुंचा रहा था जिससे क्षेत्रवासी काफी परेशान थे।

