रायपुर में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने खेलो इंडिया नेशनल ट्राइबल गेम्स के आयोजन को लेकर निकाली गई मशाल गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रेमी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मशाल गौरव यात्रा का उद्देश्य आदिवासी खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और खेलों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना है।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने इस मौके पर कहा कि खेलो इंडिया नेशनल ट्राइबल गेम्स से आदिवासी युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का राष्ट्रीय मंच मिलेगा। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ खेल प्रतिभाओं की भूमि है और राज्य सरकार खिलाड़ियों को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस आयोजन से राज्य में खेल संस्कृति को नई पहचान मिलेगी।
मशाल गौरव यात्रा शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी, जहां लोगों में खेलों को लेकर उत्साह और उमंग देखने को मिली। कार्यक्रम के दौरान खेल विभाग के अधिकारी, प्रशिक्षक और खिलाड़ी मौजूद रहे। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि खेलो इंडिया नेशनल ट्राइबल गेम्स के माध्यम से आदिवासी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर मिले।

