नए साल के मौके पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन शांति बहाली के लिए तैयार है, लेकिन देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से किसी भी तरह का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। जेलेंस्की ने अपने संदेश में स्पष्ट किया कि शांति का रास्ता न्याय और अंतरराष्ट्रीय कानून के सम्मान से होकर ही गुजरता है।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन लंबे समय से युद्ध की कीमत चुका रहा है और आम नागरिकों ने भारी पीड़ा झेली है। इसके बावजूद देश अपनी स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से निरंतर समर्थन की अपील करते हुए कहा कि वैश्विक एकजुटता ही स्थायी शांति की कुंजी है।
read also: Cigarette Excise Duty Hike: सिगरेट और तंबाकू उत्पादों पर बढ़ा टैक्स, जानिए कब से लागू होगा नया नियम
जेलेंस्की के इस बयान को रूस के साथ संभावित कूटनीतिक प्रयासों के संदर्भ में अहम माना जा रहा है, हालांकि उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि शांति वार्ता तभी संभव है जब यूक्रेन की संप्रभुता सुरक्षित रहे। नए साल पर दिया गया उनका यह संदेश संघर्ष के बीच यूक्रेन की स्पष्ट नीति और मजबूत रुख को दर्शाता है।

