प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों को 22वीं किस्त का इंतजार है। इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता तीन बराबर किस्तों में दी जाती है। किस्त जारी होने से पहले किसानों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि उन्हें इस बार भुगतान मिलेगा या नहीं। सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि केवल वही किसान लाभ के पात्र होंगे, जिन्होंने ई-केवाईसी, भूमि सत्यापन और बैंक खाते को आधार से लिंक कराने की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
read also: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में 48 घंटे बाद बढ़ेगी ठंड, कई जिलों में बारिश के आसार
किसान 22वीं किस्त का स्टेटस घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर “Beneficiary Status” विकल्प पर क्लिक करें। यहां आधार नंबर, मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर स्टेटस देखा जा सकता है। अगर स्टेटस में भुगतान लंबित या असफल दिख रहा है, तो किसान अपने नजदीकी कृषि कार्यालय या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से संपर्क कर समस्या का समाधान करा सकते हैं। समय रहते जरूरी दस्तावेज अपडेट करने से किस्त अटकने से बचाई जा सकती है।

