नए साल के पहले दिन शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों और पार्कों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर पहली बार एंट्री टिकट व्यवस्था लागू की गई, इसके बावजूद पर्यटकों की संख्या में खास कमी नहीं आई। परिवार और बच्चों के साथ लोग सुबह से ही यहां घूमने पहुंचे और नए साल का जश्न मनाया।
वहीं, लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के अधीन आने वाले पार्कों में भी रिकॉर्ड भीड़ दर्ज की गई। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक एलडीए के विभिन्न पार्कों में एक ही दिन में 81 हजार से अधिक लोग पहुंचे। सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन सतर्क रहा, जबकि साफ-सफाई और यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे।

