नव वर्ष के अवसर पर कोरबा जिले में पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जारी आदेश के अनुसार जिले के चार थाना प्रभारियों के साथ-साथ दो उप निरीक्षक (SI) और तीन सहायक उप निरीक्षक (ASI) का तबादला किया गया है। इस प्रशासनिक बदलाव का उद्देश्य कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना तथा पुलिसिंग में सुधार लाना बताया जा रहा है।
पुलिस विभाग के अधिकारियों के अनुसार स्थानांतरण की यह प्रक्रिया नियमित प्रशासनिक व्यवस्था का हिस्सा है। नए पदस्थापनों से संबंधित थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण, जनसुनवाई और पुलिस कार्यप्रणाली को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। तबादले के बाद सभी अधिकारियों को जल्द ही अपने-अपने नए पदस्थानों पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

