दुर्ग जिले के भिलाई स्थित छावनी क्षेत्र में फल मंडी की एक दुकान में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरी दुकान उसकी चपेट में आ गई और दुकान में रखा फल, फर्नीचर व अन्य सामान जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दुकानदार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

