रायपुर : राज्य के सरकारी स्कूलों में आज से शिक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज की जाने लगी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए पहले ही आदेश जारी कर दिए थे। 1 जनवरी से शिक्षकों की हाजिरी मोबाइल ऐप के जरिए अनिवार्य कर दी गई है। इसके तहत सभी शिक्षकों को विद्या समीक्षा केंद्र (VSK) सीजी स्कूल मोबाइल ऐप डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग का कहना है कि नए साल की शुरुआत से ही शिक्षकों की उपस्थिति डिजिटल माध्यम से सुनिश्चित की जा सके। शिक्षकों के बाद जल्द ही विद्यार्थियों की उपस्थिति भी ऑनलाइन दर्ज करने की तैयारी है। इस विषय को लेकर स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ को परदेसी 5 जनवरी को राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) की ऑनलाइन समीक्षा बैठक लेने वाले हैं, जिसमें यह मुद्दा एजेंडे में शामिल रहेगा।
रायगढ़ में दिल दहला देने वाला हत्याकांड, चरित्र शंका में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से की हत्या
पूरे प्रदेश में लागू हुई व्यवस्था
शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए विद्या समीक्षा मोबाइल ऐप के माध्यम से 1 जनवरी से पूरे प्रदेश में ऑनलाइन अटेंडेंस शुरू कर दी गई है। इससे पहले इस व्यवस्था को ट्रायल के तौर पर प्रदेश के पांच जिलों में लागू किया गया था। सफल प्रयोग के बाद अब इसे राज्यभर में लागू कर दिया गया है।
इस नई व्यवस्था के तहत शिक्षकों के स्कूल आने और जाने की सटीक जानकारी डिजिटल रूप में उपलब्ध रहेगी। विभागीय अधिकारी किसी भी समय किसी भी स्कूल में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति की निगरानी कर सकेंगे।
वेतन कटौती का भी प्रावधान
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, यदि कोई शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करता है, तो भविष्य में उनके वेतन में कटौती की जा सकती है। अधिकारियों का दावा है कि इससे शिक्षकों की मनमानी पर रोक लगेगी और समय पर स्कूलों में उनकी मौजूदगी सुनिश्चित हो सकेगी। इससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार और पढ़ाई की गुणवत्ता बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है।
कोरबा-अंबिकापुर NH-130 पर दर्दनाक हादसा, तान नदी पुल पर युवक की मौत, दो घायल
शिक्षक संगठनों का विरोध
हालांकि, मोबाइल ऐप के जरिए उपस्थिति दर्ज करने को लेकर शिक्षक संगठनों ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि प्रदेश के कई स्कूलों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या है। ऐसे में ऑनलाइन हाजिरी देना व्यावहारिक नहीं होगा। इसके अलावा शिक्षकों का यह भी कहना है कि निजी मोबाइल में कई ऐप डाउनलोड कराने से उनकी निजता और डेटा सुरक्षा को खतरा हो सकता है। संगठनों ने मांग की है कि ऑनलाइन उपस्थिति लागू करने से पहले सरकार शिक्षकों को टैबलेट या सरकारी मोबाइल उपलब्ध कराए।

