अमेरिका में नए साल के मौके पर संभावित आतंकी हमले की एक बड़ी साजिश को FBI ने समय रहते नाकाम कर दिया है। जांच एजेंसी के मुताबिक, ISIS की विचारधारा से प्रभावित एक साजिशकर्ता भीड़भाड़ वाले इलाके में हथौड़ा और चाकू से हमला करने की योजना बना रहा था। संदिग्ध की गतिविधियों पर नजर रखने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे किसी बड़े नुकसान की आशंका टल गई।
FBI की शुरुआती जांच में आरोपी के पास से हथौड़ा, चाकू, कट्टरपंथी प्रचार सामग्री और डिजिटल डिवाइस बरामद की गई हैं। एजेंसी का कहना है कि आरोपी ऑनलाइन आतंकी कंटेंट से प्रभावित था और हमले को अंजाम देने से पहले लक्ष्य की रेकी कर रहा था। उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से संदिग्ध चैट्स और सर्च हिस्ट्री भी मिली है, जो उसकी मंशा की ओर इशारा करती हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी किसी अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क के संपर्क में था या नहीं। FBI ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें। सुरक्षा एजेंसियों ने साफ किया कि नए साल और बड़े आयोजनों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता को और मजबूत किया गया है।

