अभिनेता विजय देवरकोंडा की बहुचर्चित फिल्म ‘किंगडम’ को लेकर निर्माता नागा वामसी ने अहम अपडेट दिया है। लंबे समय से फिल्म के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए वामसी ने कहा कि प्रोजेक्ट को लेकर टीम गंभीर है और सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने साफ किया कि फिल्म को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी नहीं की जाएगी।
नागा वामसी के मुताबिक, ‘किंगडम’ की स्क्रिप्ट और बजट पर फिलहाल काम जारी है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि सही समय और अनुकूल परिस्थितियों में ही फिल्म को फ्लोर पर लाया जाएगा। निर्माता ने कहा कि विजय देवरकोंडा जैसे स्टार के साथ किसी भी प्रोजेक्ट को मजबूत कंटेंट और बड़े स्तर की तैयारी की जरूरत होती है।
गौरतलब है कि ‘किंगडम’ को विजय देवरकोंडा के करियर की महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। ऐसे में निर्माता के इस बयान से फैंस को राहत जरूर मिली है, हालांकि फिल्म के आधिकारिक ऐलान और शूटिंग शेड्यूल को लेकर अभी इंतजार करना होगा।

