कोरबा : कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गनियारी में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव निवासी नंदकुमार पटेल (उम्र लगभग 45 वर्ष) की अज्ञात व्यक्तियों ने धारदार हथियार से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी।
CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में सर्दी का कहर… अगले 72 घंटों में तापमान में 3 डिग्री की गिरावट
घटना की जानकारी सोमवार सुबह उस समय मिली, जब नंदकुमार पटेल का खून से लथपथ शव उनके ही घर के आंगन में पड़ा मिला। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने इसे साजिशन हत्या बताते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सूचना मिलते ही करतला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से एक धारदार हथियार (कुल्हाड़ी) बरामद की है, जिसे हत्या में प्रयुक्त माना जा रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता से विवेचना कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा आरोपियों की तलाश जारी है। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

