बिलासपुर : सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम पंधी में जमीन और कोठार की घेराबंदी को लेकर विवाद अचानक हिंसक हो गया। दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट में महिलाएं और बुजुर्ग भी घायल हुए हैं। विवाद में एक पक्ष तारबाहर थाना में पदस्थ एएसआइ संजय शर्मा का बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: आबकारी एक्ट के तहत 44 प्रकरण दर्ज, 653.3 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त
पहले पक्ष से बीबीए छात्र राजीव शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सुबह करीब 9:30 बजे अपनी बहन के साथ कोठार पहुंचा था। वहां हितेश शर्मा द्वारा की गई जाली तार की घेराबंदी हटाने के दौरान कहासुनी शुरू हुई। आरोप है कि हितेश, रमेश और बबली शर्मा ने गाली-गलौज करते हुए पत्थर और डंडों से हमला कर दिया। राजीव शर्मा के अनुसार, बीच-बचाव करने पहुंचे उनके पिता एएसआइ संजय शर्मा पर भी लोहे की वस्तु से हमला किया गया, जिससे उनके चेहरे और उंगली में गंभीर चोट आई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
सड़क पर मरे मवेशी को घसीटने का मामला, बजरंग दल ने दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की
दूसरे पक्ष से बबली शर्मा ने शिकायत में कहा कि संजय शर्मा, राजीव और आंचल शर्मा जबरन उनके कोठार की घेराबंदी काट रहे थे। विरोध करने पर एएसआइ संजय शर्मा ने लोहे की वस्तु से बबली के सिर पर वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गई। बीच-बचाव करने पहुंचे ससुर रमेश शर्मा और पति हितेश शर्मा के साथ भी मारपीट की गई। बबली ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर सीपत थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस का कहना है कि जमीन विवाद से जुड़े दस्तावेजों और प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।

