US-Venezuela Conflict के बीच वेनेजुएला ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि हालिया अमेरिकी हमलों में कम से कम 40 लोगों की मौत हुई है। वेनेजुएला सरकार के अनुसार, प्रभावित इलाकों में भारी तबाही हुई है और कई लोग घायल भी हुए हैं। सरकार ने इसे देश की संप्रभुता पर सीधा हमला करार देते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की मांग की है।
वेनेजुएला के अधिकारियों का कहना है कि हमलों में नागरिक ढांचों को नुकसान पहुंचा है, जिससे हालात और बिगड़े हैं। सरकारी बयान में कहा गया कि राहत और बचाव कार्य जारी हैं, जबकि अस्पतालों में घायलों का इलाज किया जा रहा है। वहीं, अमेरिका की ओर से इन दावों पर अलग रुख सामने आने की बात कही जा रही है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है।
read also: Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हिंदू दुकानदार की बेरहमी से हत्या, लगातार हो रहे हमले
विश्लेषकों के मुताबिक, अमेरिका-वेनेजुएला तनाव लंबे समय से जारी है और हालिया घटनाक्रम ने क्षेत्रीय स्थिरता को लेकर चिंता बढ़ा दी है। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे पर कूटनीतिक गतिविधियां तेज होने की संभावना जताई जा रही है, जबकि हालात पर दुनिया की नजर बनी हुई है।

