प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना की 22वीं किस्त का इंतज़ार देशभर के करोड़ों किसानों को बेसब्री से है। पहली 21वीं किस्त 19 नवंबर 2025 को जारी की गई थी और इसके बाद अगले चक्र के तहत 22वीं किस्त जनवरी–फरवरी 2026 के बीच किसानों के बैंक खातों में जमा होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्टों में यह संकेत दिया गया है कि नई किस्त जनवरी महीने में या फरवरी के शुरूआती दिनों में जारी हो सकती है।1
सरकार इस बार PM Kisan योजना के अंतर्गत तीन किस्तों (22वीं, 23वीं और 24वीं) को एक ही वित्तीय वर्ष में समय पर जारी करने की तैयारी में है, ताकि किसानों को नियमित और निर्बाध आर्थिक सहायता मिलती रहे। इसमें लाभ पाने के लिए किसानों को Farmer ID और eKYC जैसी जरूरी प्रक्रियाएँ पूरी करना अनिवार्य बताया गया है; अन्यथा किस्त बैंक खाते में अटक सकती है।
read also: कोरबा सत्र अदालत का बड़ा फैसला: आत्महत्या के लिए उकसाने वाली महिला को 5 साल की सश्रम सजा
विशेषज्ञों के मुताबिक, योजना की पिछली किस्तों की समय-सीमा और सरकार के पैटर्न को देखते हुए 22वीं किस्त के फरवरी 2026 के अंत तक जारी होने की संभावना अधिक है। किसानों को सलाह दी जा रही है कि वे आधार-बैंक लिंकिंग और दस्तावेज़ अपडेट जैसे आवश्यक काम समय रहते पूरा कर लें, ताकि भुगतान में कोई विलंब न हो।

