‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट्स का हाल ही में दुबई में शानदार रीयूनियन देखने को मिला, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस खास मौके पर गौरव खन्ना, अशनूर कौर और आवेज दरबार समेत कई चर्चित चेहरे एक साथ नजर आए। सभी ने साथ में क्वालिटी टाइम बिताया और फैंस को शो के बाद की दोस्ती की झलक दिखाई।
read also: PM Kisan Yojana: क्या इसी जनवरी में मिलेगी 22वीं किस्त? जानें ताज़ा अपडेट और तारीख
वायरल वीडियो में कंटेस्टेंट्स को मस्ती करते, बातचीत करते और तस्वीरें क्लिक कराते देखा जा सकता है। फैंस इस रीयूनियन को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स में अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं। बिग बॉस 19 भले ही खत्म हो चुका हो, लेकिन इसके कंटेस्टेंट्स की बॉन्डिंग और ग्लैमर अब भी दर्शकों के बीच चर्चा में बनी हुई है।

