कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र के दादर पीएम आवास के पास खेलते समय चार साल के मासूम बच्चे की कुएं में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह हृदय विदारक घटना दादर बस्ती के दामाद मोहल्ले में हुई, जहाँ सांवन यादव अपने परिवार के साथ रहते हैं।
पेशे से राजमिस्त्री सांवन यादव का एक बेटा और एक बेटी है। चार वर्षीय प्रशांत यादव अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलते-खेलते वे बस्ती के पास स्थित दादर पीएम आवास के पास बने कुएं के पास पहुंच गए। लगभग नौ फीट गहरे इस कुएं में कुछ बच्चे नहाने लगे। उन्हें देखकर प्रशांत भी नहाने के लिए उतर गया। गहरे पानी में उतरते ही वह डूबने लगा। बच्चों ने उसे डूबता देख शोर मचाया और भागकर लोगों को सूचना दी।
जब तक लोग मौके पर पहुंचे और प्रशांत को कुएं से बाहर निकाला, तब तक काफी देर हो चुकी थी। प्रारंभिक तौर पर लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया। उसे जिंदा समझकर पेट दबाकर मुंह से पानी निकालने की कोशिश की गई, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। लोगों को अहसास हुआ कि उसकी मौत हो चुकी है। इसके बाद मानिकपुर चौकी पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की।
बताया जा रहा है कि घटना के समय प्रशांत के माता-पिता काम पर गए हुए थे, जबकि उसकी बेटी स्कूल में थी। सूचना मिलते ही परिवार मौके पर पहुंचा, जहाँ मातम पसर गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल था। सूत्रों के अनुसार, मासूम प्रशांत इससे पहले भी अपनी दादी के साथ इसी कुएं में नहाने आया था और कई स्थानीय लोग भी इस कुएं का इस्तेमाल नहाने के लिए करते हैं। मानिकपुर चौकी प्रभारी परमेश्वर राठौर ने बताया कि मृतक मासूम कुछ अन्य बच्चों के साथ कुएं में नहाने गया था, जहाँ डूबने से उसकी मौत हो गई। मामले की आगे की जांच की जा रही है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।

