छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला न्यायालय में बम होने की धमकी भरा ई-मेल मिलने से हड़कंप मच गया। जैसे ही यह सूचना सामने आई, न्यायालय परिसर में मौजूद कर्मचारियों, वकीलों और आम लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। एहतियातन न्यायालय परिसर को खाली कराया गया और तत्काल पुलिस व प्रशासन को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचा और पूरे परिसर की सघन तलाशी शुरू की गई। सुरक्षा एजेंसियां हर कोने की बारीकी से जांच कर रही हैं ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके। फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु मिलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
प्रशासन ने स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखी है और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। साथ ही धमकी भरे ई-मेल के स्रोत और भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर टीम को भी सक्रिय किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने तक एहतियात बरती जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

