बिलासपुर : बिलासपुर में निर्माणाधीन रिवर व्यू से एक तेज रफ्तार कार अरपा नदी में गिर गई। हादसे में कार सवार अपोलो के डॉक्टर दीपक साहू घायल हुए है, स्टेयरिंग से टकरा कर उनका सिर फट गया। जिन्हें इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक से बचने डॉक्टर ने अपनी कार निर्माणाधीन सड़क पर ले गए थे, जहां ढलान में कार की रफ्तार तेज होने के कारण वे संभाल नहीं सके और गिर गए। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। सरकंडा राजकिशोर नगर मोपका निवासी डॉ. दीपक साहू अपोलो हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर हैं। बुधवार (7 जनवरी) दोपहर करीब 2.30 बजे वो अपनी कार से अपोलो अस्पताल से शहर की तरफ आ रहे थे। अभी डॉक्टर वाल्मिकी चौक के पास पहुंचे थे। इस दौरान बिलासा चौक के ट्रैफिक से बचने के लिए उन्होंने अपनी कार निर्माणाधीन रिवर व्यू रोड में घुसा दी।
गर्लफ्रेंड के पिता से विवाद के बाद जमकर मारपीट, छह घायल, युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास
अरपा नदी किनारे बन रहे रिवर व्यू रोड पर धूल और बड़ी-बड़ी गिट्टियां है। इस रोड पर डॉक्टर की कार काफी तेज रफ्तार में थी। इस दौरान पहिया धंसने के कारण उनकी कारण लहराने लगी। ढलान में रफ्तार तेज होने के कारण कार उनके कंट्रोल से बाहर हो गई और वो सीधे कार सहित नदी में गिर गए। कार नदी में रखे ह्यूम पाइप से टकराई। स्टेयरिंग और डेशबोर्ड से टकराने से उनका सिर फट गया।
KTM RC 160 भारत में लॉन्च: स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में नया विकल्प, कीमत ₹1.85 लाख और फीचर्स जानें
राहगीरों ने कार को नदी में गिरते देखा, जिसके बाद वहां अफरातफरी की स्थिति बन गई। इस दौरान डॉक्टर कार के अंदर फंस गए थे। उनके सिर पर गहरी चोट थी। लोगों ने नदी के नीचे उतर कर किसी तरह उन्हें कार से बाहर निकाला। जिसके बाद तत्काल इलाज के लिए सिम्स लेकर गए। जहां प्रारंभिक उपचार कराने के बाद डॉक्टर दीपक साहू को अपोलो अस्पताल ले जाया गया।
शनिचरी में रोज ट्रैफिक का दबाव अधिक होता है। कार व बाइक सवार ट्रैफिक से बचने के लिए गोंड़पारा और शनिचरी रपटा से सीधे निर्माणाधीन रिवर व्यू रोड में घुस जाते हैं। लेकिन, सड़क पर ठेकेदार ने बड़े-बड़े पत्थर और गिट्टी डालकर छोड़ दिया है, जो वाहन सवारों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। सड़क का काम लंबे समय से बंद है। यही वजह है कि डॉक्टर भी इस सड़क पर हादसे का शिकार हो गए।

