भारतीय लो-कॉस्ट एयरलाइन अकासा एयर को वैश्विक स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। अकासा एयर अब इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) की आधिकारिक सदस्य बन गई है। IATA दुनिया भर की प्रमुख एयरलाइंस का प्रतिनिधित्व करने वाला अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसकी सदस्यता मिलना किसी भी एयरलाइन के लिए विश्वसनीयता और गुणवत्ता का प्रतीक माना जाता है।
IATA की सदस्यता मिलने से अकासा एयर को वैश्विक विमानन मानकों, सुरक्षा प्रक्रियाओं और परिचालन दक्षता से जुड़ने का अवसर मिलेगा। इससे एयरलाइन की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के विस्तार, कोड-शेयर समझौतों और वैश्विक साझेदारियों के रास्ते भी आसान होंगे। साथ ही यात्रियों को बेहतर सेवाएं और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुरक्षा व्यवस्था का लाभ मिलेगा।
read also: CG Naxalites Surrender: दंतेवाड़ा में 63 नक्सलियों ने किया सरेंडर, एक करोड़ से ज्यादा का था इनाम
कंपनी प्रबंधन का कहना है कि IATA की सदस्यता अकासा एयर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल एयरलाइन की वैश्विक पहचान मजबूत होगी, बल्कि भारत के तेजी से बढ़ते विमानन सेक्टर में अकासा एयर की स्थिति भी और सुदृढ़ होगी।

