केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश की आंतरिक सुरक्षा को और सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए भारत के पहले राष्ट्रीय IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) डेटा मैनेजमेंट सिस्टम को लॉन्च किया। इस अत्याधुनिक सिस्टम के जरिए देशभर में IED से जुड़ी घटनाओं का एकीकृत और वैज्ञानिक डेटा संग्रह, विश्लेषण और साझा किया जा सकेगा, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की कार्यक्षमता बढ़ेगी।
यह सिस्टम आतंकवाद और नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्रों में IED हमलों की रोकथाम, जांच और भविष्य की रणनीति तैयार करने में अहम भूमिका निभाएगा। इसके माध्यम से IED की प्रकृति, इस्तेमाल की तकनीक, प्रभावित क्षेत्र और पैटर्न की पहचान संभव होगी, जिससे सुरक्षा बल समय रहते सटीक कार्रवाई कर सकेंगे।
read also: Gold Price Today: गोल्ड की कीमतें और घटीं, चांदी की चमक हुई फीकी, जानें 10 बड़े शहरों में आज के भाव
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षित भारत के विजन को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। राष्ट्रीय IED डेटा मैनेजमेंट सिस्टम से न केवल सुरक्षा बलों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा, बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था भी और अधिक मजबूत व प्रभावी बनेगी।

