कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर जोरदार हमला बोलते हुए केंद्र सरकार की नीतियों को आम जनता के लिए नुकसानदेह बताया। उन्होंने कहा कि मौजूदा शासन में महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक असुरक्षा बढ़ी है, जिससे लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हुई है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार के फैसलों का बोझ सीधे आम नागरिकों पर पड़ रहा है।
राहुल गांधी ने सिलसिलेवार आरोप लगाते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, किसानों को उनकी फसल का सही दाम नहीं मिल पा रहा और मध्यम वर्ग लगातार आर्थिक दबाव में है। उन्होंने यह भी दावा किया कि लोकतांत्रिक संस्थाओं पर दबाव बढ़ा है और सरकार असहमति की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है।
read also: Iran Protest News: ईरान में हिंसा तेज़… 45 मौतें, इंटरनेट बंद और ट्रंप की चेतावनी के बीच बढ़ता विरोध
कांग्रेस नेता ने कहा कि देश को ऐसी राजनीति की जरूरत है जो आम लोगों के हितों को प्राथमिकता दे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस जनता की समस्याओं को लेकर सड़क से संसद तक संघर्ष जारी रखेगी और सरकार से जवाबदेही तय कराएगी।

