साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की नई फिल्म ‘मां इंटी बंगारम’ का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में सामंथा अपने दमदार एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं, जहां उनके साहस और ताकत का अंदाज साफ झलक रहा है। फैंस ने सोशल मीडिया पर टीजर देखकर प्रतिक्रिया दी कि यह अवतार उन्हें रोमांचित कर रहा है और “रोंगटे खड़े कर देने वाला” है।
टीजर में फिल्म की कहानी और एक्शन की झलक दिखाई गई है। सामंथा के किरदार में उनके निर्णायक और सशक्त अंदाज को खास तौर पर उभारा गया है। उनके दमदार डायलॉग्स, तेज़ मूव्स और उच्च स्तर की स्टंट एक्टिंग ने दर्शकों के बीच उत्सुकता और बढ़ा दी है।
read also: Chhattisgarh: डीएवी स्कूल के छात्र की हॉस्टल की छत से गिरने से मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम
फिल्म की टीम ने बताया कि ‘मां इंटी बंगारम’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टीजर को देखकर फैंस का उत्साह बढ़ गया है और सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है। सामंथा के इस नए किरदार से उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म उनके करियर का एक नया और शक्तिशाली मोड़ साबित होगी।

