छत्तीसगढ़ में युवती से कथित सामूहिक दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में ‘डायल-112’ आपातकालीन सेवा वाहन के चालक सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़िता के बयान के आधार पर जांच शुरू की गई।
पुलिस के अनुसार, आरोप है कि युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया, जिसमें डायल-112 वाहन के चालक की संलिप्तता सामने आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
read also: Robotic Dogs : रोबोटिक डॉग्स ने मचाई धूम, जयपुर वाले हुए दंग – जानिए नाम और सुपरपावर
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मामले में निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई की जाएगी तथा दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। डायल-112 जैसी आपात सेवा से जुड़े व्यक्ति पर लगे आरोपों के बाद पुलिस विभाग ने भी आंतरिक जांच के संकेत दिए हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।

