छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बिना अनुमति पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। स्थानीय विधायक ने इस गंभीर मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए अवैध कटाई पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। विधायक ने आरोप लगाया है कि संबंधित विभागों की जानकारी और मंजूरी के बिना बड़ी संख्या में पेड़ों को काटा जा रहा है, जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है।
पत्र में विधायक ने कहा है कि जंगल और ग्रामीण क्षेत्रों में नियमों को ताक पर रखकर पेड़ों की कटाई की जा रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं। उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही यह भी आग्रह किया है कि जब तक जांच पूरी न हो जाए, तब तक सभी प्रकार की कटाई गतिविधियों पर रोक लगाई जाए।
read also: मंदिर में चोरी का LIVE VIDEO: झोले में भरा सारा सामान, फिर भगवान को प्रणाम कर फरार हुई महिला
इस मामले पर प्रशासन का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। वन विभाग की टीम मौके पर भेजी गई है और अवैध कटाई की पुष्टि होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि पर्यावरण संरक्षण से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

