राजधानी रायपुर में नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने गांजा बेचने की फिराक में एक महिला को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर टीम ने दबिश देकर आरोपी महिला को मौके पर ही पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान महिला के कब्जे से प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, महिला लंबे समय से इलाके में अवैध रूप से गांजा बेचने की कोशिश कर रही थी। छापेमारी के दौरान आवश्यक कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए महिला को हिरासत में लिया गया और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बरामद गांजे की मात्रा और उसके नेटवर्क को लेकर पूछताछ जारी है।
read also: भारत स्काउट एंड गाइड के मुख्य राष्ट्रीय कमिश्नर खंडेलवाल ने जम्बुरी की व्यवस्थाओं को बताया उत्कृष्ट
पुलिस ने बताया कि महिला को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। रायपुर पुलिस ने आम नागरिकों से नशे के खिलाफ सहयोग करने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है।

