राजधानी रायपुर में बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घूम-घूमकर दोपहिया वाहन चोरी करने वाले शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी से शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी सुनसान इलाकों और बाजार क्षेत्रों में खड़ी बाइकों को निशाना बनाते थे। मुखबिर की सूचना और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है, वहीं उनके कब्जे से चोरी की गई बाइकें भी बरामद की गई हैं।
read also: CG ब्रेकिंग: नया रायपुर के मिनी मार्केट में भीषण आग, कई दुकानें जलकर राख
फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि चोरी की गई बाइकें कहां और किसे बेची जाती थीं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

