कोरबा : शादीशुदा युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ विश्वासघात करते हुए नशा की हालत में न सिर्फ मर्जी के खिलाफ संबंध बनाया बल्कि फोन कर-कर के अपने अन्य 4 दोस्तों को बुलाकर उनसे भी जबरन सम्बन्ध बनवाया। प्रेमिका को धोखे से शराब पिलाकर नशा की हालत में इसे अंजाम देने-दिलाने वाले मुख्य आरोपी सहित डायल 112 वाहन के चालक को जेल दाखिल कराया गया है। 3 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
कोरबा: उरगा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना, साइकिल सवार महिला की मौत, व्यक्ति घायल
मामला कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र का है व घटना 8 जनवरी की रात अंजाम दी गई। जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी तरुण श्रीवास 21 वर्ष बांकीमोंगरा का रहने वाला है। उसकी एक पूर्व् प्रेमिका है जबकि एक अन्य प्रेमिका से उसने विवाह कर लिया है जो गर्भवती है। पूर्व् प्रेमिका से तरुण का मिलना- जुलना होते रहता था। 8 जनवरी को तरुण श्रीवास ने प्रेमिका को फोन करके मिलने के लिए बुलाया। उसके आने उपरांत युवती को अपनी गाड़ी में बैठाकर गजरा स्थित एसईसीएल की ऑफिसर कालोनी ले गया। यहां तरुण का परिचित मित्र डायल 112 का चालक भुवन साहू कॉलोनी के एक मकान में रहता है और इसे विश्राम करने के लिए रखा है।
युवती दोनों को जानती है, तरुण के बुलाने पर जब उसके साथ भुवन के मकान में गई तो यहां उसे शराब पिलाई गई फिर नशा की आगोश में समाए तरुण ने युवती से जबरन सम्बंध बनाया और भुवन से भी सम्बन्ध बनवाया। इसके बाद फोन करके बुलाये गए 3 लोगों ने भी बलात्कार किया। युवती ने विरोध किया, लेकिन आरोपियों ने उसकी एक न सुनी। तरुण श्रीवास के साथ भुवन साहू, गणपत दास और दो अन्य युवक इस पूरे अपराध में शामिल रहे और वारदात के बाद फरार हो गए।

