भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी मुकाबले में भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आए। 16 ओवर के खेल के बाद न्यूजीलैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 79 रन बना लिए हैं। कीवी ओपनर्स ने संयम और समझदारी के साथ पारी को आगे बढ़ाया, जिससे भारतीय टीम को शुरुआती सफलता नहीं मिल सकी।
न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी निकोल्स शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं और वह अपने अर्धशतक के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ खराब गेंदों पर रन बटोरे, जबकि अच्छी गेंदों को सम्मान दिया। उनके साथ दूसरे छोर पर मौजूद बल्लेबाज ने भी उनका अच्छा साथ निभाया।
read also: Jiya Rai Para Swimmer : श्रीलंका से भारत तक तैरकर पहुंची 13 वर्षीय जिया, संघर्ष और साहस की मिसाल
भारतीय गेंदबाजों ने लाइन-लेंथ में विविधता लाने की कोशिश की, लेकिन अब तक विकेट नहीं निकाल पाए हैं। कप्तान लगातार गेंदबाजी में बदलाव कर रहे हैं ताकि साझेदारी को तोड़ा जा सके। मैच का रुख आने वाले ओवरों में बदल सकता है, जहां भारत को वापसी के लिए जल्द से जल्द विकेट की जरूरत होगी।

