छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में शिक्षिका की जान चली गई। हाईवा वाहन की चपेट में आने से कुरूद निवासी मधुबाला चंद्राकर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ जुट गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिक्षिका किसी काम से सड़क पार कर रही थीं, तभी तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दुर्घटना के बाद हाईवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, इस हादसे से शिक्षिका के परिजनों और स्कूल स्टाफ में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर नाराजगी जताते हुए सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है।

