फिल्ममेकर राज निदिमोरु की बहन शीतल ने अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु की जमकर तारीफ की है। शीतल ने सोशल मीडिया पर सामंथा का एक अनदेखा वीडियो शेयर करते हुए उन्हें ‘भाभी’ कहकर संबोधित किया, जिसके बाद यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई। वीडियो में सामंथा बेहद सादगी और खुशमिजाज अंदाज में नजर आ रही हैं।
शीतल ने पोस्ट के साथ लिखा कि सामंथा न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, बल्कि एक मजबूत और प्रेरणादायक इंसान भी हैं। उनके इस पोस्ट से साफ झलकता है कि सामंथा के साथ उनका रिश्ता काफी आत्मीय है। फैंस भी इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट्स में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
read also: ताइवान का मास्टरमाइंड, चीन से पाकिस्तान तक का डिजिटल नेटवर्क, भारत में 100 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश
इस पोस्ट के सामने आने के बाद सामंथा और राज निदिमोरु के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं फिर तेज हो गई हैं। हालांकि दोनों की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन शीतल की इस पोस्ट ने फैंस की उत्सुकता जरूर बढ़ा दी है।

