साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने फिल्म ‘पुष्पा’ के निर्देशक सुकुमार को उनके जन्मदिन पर खास अंदाज में बधाई दी है। अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए सुकुमार के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि इस दिन ने उनकी जिंदगी बदल दी। उनके इस संदेश ने फैंस का दिल जीत लिया।
अल्लू अर्जुन ने पोस्ट में लिखा कि सुकुमार के निर्देशन में काम करना उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। ‘पुष्पा’ जैसी फिल्म ने न सिर्फ उन्हें देशभर में नई पहचान दिलाई, बल्कि उनके अभिनय को भी एक नया आयाम दिया। उन्होंने सुकुमार को अपना मार्गदर्शक और दोस्त बताते हुए उनके विजन की जमकर तारीफ की।
इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस और फिल्मी सितारों की ओर से भी सुकुमार को जन्मदिन की शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई। सोशल मीडिया पर दोनों की जोड़ी को एक बार फिर सबसे सफल अभिनेता-निर्देशक कॉम्बिनेशन में से एक बताया जा रहा है।

