T20 World Cup 2026 controversy: भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट में तनाव इस समय अपने चरम पर है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस बात पर अड़ा बैठा कि वह अपनी क्रिकेट टीम को सुरक्षा कारणों की वजह से टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत नहीं भेजेगा और आगामी टूर्नामेंट के लिए वह अपने मैच भारत से बाहर खेलना चाहता है। उसने इसी सिलसिले में दो पत्र भी आईसीसी को लिखे हैं। लेकिन अब इस विवाद में पाकिस्तान भी कूट गया है और एक नया एंगल सामने आया है।
कोरबा में ट्रेलर हादसे से 21 बिजली के खंभे ढहे, तीन गांवों की बिजली आपूर्ति ठप
पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश के मैचों का होस्ट बनने के लिए तैयार
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने संकेत दिया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश के मैचों के लिए श्रीलंका के मैदान उपलब्ध नहीं होते हैं, तो वह मेजबान बनने के लिए तैयार है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि विश्व कप के मैच कम समय में आयोजित करने के लिए पाकिस्तान के सभी मैदान पूरी तरह से तैयार हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की यह बात बिल्कुल बेबुनियाद लगती है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत और श्रीलंका को मेजबानी मिली है और आगामी टूर्नामेंट के मैच इन्हीं दो देशों में हो सकते हैं। दूसरी तरफ अभी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के बीच भी बातचीत जारी है।
आसिफ नजरुल ने कही ये बात
बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा कि हम क्रिकेट के दीवाने हैं और हम निश्चित रूप से खेलना चाहते हैं। लेकिन हम राष्ट्रीय अपमान अपने क्रिकेटरों और पत्रकारों की सुरक्षा या देश की गरिमा को दांव पर लगाकर विश्व कप नहीं खेलना चाहते। टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश ने अपने स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया था और कप्तान की जिम्मेदारी लिटन दास को सौंपी दी थी। जबकि उपकप्तान सैफ हसन को बनाया था।
जांजगीर सिटी कोतवाली क्षेत्र में युवक की संदिग्ध मौत, बरगद के पेड़ में शव मिलने से हड़कंप
KKR ने मुस्तफिजुर रहमान को किया रिलीज
आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को स्क्वाड से रिलीज कर दिया था। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड हरकत में आया और उसने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने मैच भारत से बाहर करवाने के लिए आईसीसी को लेटर लिखा। बांग्लादेश ने अपने देश में आईपीएल के मैचों के प्रसारण पर भी रोक लगा दी। आगामी टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया है।

