Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के हाथों बड़ी सफलता हाथ लगी जब सघन सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में नक्सल डंप बरामद किया. कोहकामेटा थाना क्षेत्र बरामद किए गए नक्सल डंप में हथियार, विस्फोटक सामग्री और दवाइयों की बड़ी खेप शामिल हैं.
संचालित किया जा रहा है नक्सल विरोधी “माड़ बचाओ” अभियान
गौरतलब है वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नारायणपुर पुलिस द्वारा नक्सल मुक्त, शांत, सशक्त और उन्नत बस्तर की दिशा में लगातार निर्णायक कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में क्षेत्र में अंतिम चरण की नक्सल विरोधी “माड़ बचाओ” अभियान संचालित किया जा रहा है.
DRG और ITBP की संयुक्त टीम ने चलाया था सघन सर्च अभियान
रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को थाना कोहकामेटा क्षेत्र के मन्दोड़ा नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा कैंप के अंदरूनी पहाड़ी क्षेत्रों में डीआरजी एवं आईटीबीपी की संयुक्त टीम द्वारा सघन सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस बल को नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में नक्सल डंप की रिकवरी करने में सफलता मिली है.
ग्रामीणों ने पुलिस तक पहुंचाई थी नक्सली गतिविधियों की जानकारी
नारायणपुर पुलिस के मुताबिक जिले में पुलिस द्वारा लगातार ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उन्हें शासन की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और लाभ दिलाया जा रहा है. इसी विश्वास के चलते ग्रामीण नक्सल डंप, नक्सल समर्थकों और नक्सली गतिविधियों की जानकारी पुलिस को उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे नक्सल डंप को पकड़ने में सफलती मिली.

