Earthquake In India: भारत समेत दुनियाभर के विभिन्न देशों में बीते कुछ समय से भूकंप के तेज झटके महसूस किए जा रहे हैं। म्यांमार, तुर्की और अफगानिस्तान जैसे देशों में आए भूकंप में तो हजारों लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। इस कारण अक्सर भूकंप को लेकर लोगों के मन में डर बैठा होता है। इस बीच अब मंगलवार को भारत के उत्तराखंड राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में सुबह-सुबह ही भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
कितनी रही भूकंप की तीव्रता?
नेशनल सेंटर फोर सिस्मॉलॉजी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में मंगलवार की सुबह आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई है। ये भूकंप मंगलवार 13 जनवरी को सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र बागेश्वर जिले में धरती से 10 किलोमीटर भीतर था। अब तक इस भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।
Silent Killer Alert: खाने के बाद पेट में भारीपन? ये हो सकती है Fatty Liver Disease के शुरुआती संकेत
पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी भूकंप
आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी भूकंप आया था। ये भूकंप शाम 6 बजकर 25 मिनट पर आया था और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र धरती से 90 किलोमीटर की गहराई पर था। इसके अलावा सोमवार को सुबह 8 बजकर 48 मिनट पर अफगानिस्तान में भी 4.2 की तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप के केंद्र धरती से 10 किलोमीटर की गहराई में था।

