छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आग लगते ही सुरक्षा अलार्म बजा दिया गया और कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग प्लांट के एक यूनिट में लगी, जहां ज्वलनशील सामग्री मौजूद थी।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। समय रहते आग बुझा लिए जाने से किसी बड़े हादसे की सूचना नहीं है। प्लांट प्रबंधन के अनुसार, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, हालांकि मशीनरी और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन और प्लांट प्रबंधन ने सुरक्षा मानकों की समीक्षा शुरू कर दी है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। घटना के बाद प्लांट परिसर में स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

