छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय छात्रावास अधीक्षक संघ का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें उदेश सिंह तोमर को सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। चुनाव प्रक्रिया में प्रदेश भर से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया और संगठन की नई कार्यकारिणी के गठन पर सहमति जताई। अध्यक्ष चुने जाने के बाद उदेश सिंह तोमर को बधाइयों का तांता लग गया।
नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष उदेश सिंह तोमर ने कहा कि वे छात्रावास अधीक्षकों की समस्याओं, अधिकारों और कार्यस्थितियों में सुधार के लिए प्राथमिकता से काम करेंगे। उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने, कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने और शासन-प्रशासन के समक्ष प्रभावी ढंग से मांगें रखने का भरोसा दिलाया।
चुनाव के दौरान अन्य पदाधिकारियों का भी चयन किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने संगठन की एकजुटता और छात्रों के हित में बेहतर छात्रावास व्यवस्था के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

