छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण क्षेत्र में एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां तहसीलदार की सरकारी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वाहन चला रहे चालक और साथ मौजूद प्यून नशे की हालत में पाए गए, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन सरकारी वाहन को नुकसान पहुंचा है। मेडिकल जांच में चालक और प्यून के नशे में होने की पुष्टि हुई है।
read also: CG IAS प्रमोशन 2026: 2010 बैच के 4 IAS अफसरों को प्रमोशन, रानू और जेपी मौर्या की पदोन्नति रुकी
प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा है कि सरकारी वाहन और पद का दुरुपयोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

