भिलाई : भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (एसएमएस-2) में आग लगने से केबल जलकर खाक हो गए। आग इतनी भीषण थी कि आधी रात तक धधकती रही। घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग लगने के बाद एहतियातन प्रोडक्शन को फिलहाल बंद कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, एसएमएस-2 के कन्वर्टर एरिया में जमीन पर हॉट मेटल बिखर गया, जिससे वहां बिछे केबल जलने लगे और देखते ही देखते आग फैल गई। केबल में आग लगने से बिजली सप्लाई भी बाधित हो गई, जिसके कारण आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बिजली गुल होने से दमकल कर्मियों को हालात पर काबू पाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
रायगढ़: माजदा वाहन में लावारिस हालत में मिली 80 बोरी धान, पुलिस ने किया जब्त
कर्मचारियों का सामान जलकर खाक
बताया जा रहा है कि आग की चपेट में कर्मचारियों के लिए बनाए गए लॉकर भी आ गए। कई लॉकर पूरी तरह जल गए, जिससे कर्मचारियों का निजी सामान जलकर राख हो गया। आग बुझाने के दौरान कुछ लॉकरों को तोड़ना भी पड़ा। घटना के समय लगातार ब्लास्ट जैसी आवाजें सुनाई देती रहीं, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
कोरबा में दुर्घटनाओं पर नियंत्रण: डेंजर जोन में सुरक्षा इंतजामों का किया जाएगा सख्ती से कार्यान्वयन
जमीन पर बिखर गया हॉट मेटल
बताया जा रहा है कि एसएमएस-2 के कन्वर्टर नंबर-2 में सबसे पहले आग लगी, जिसकी लपटों ने कन्वर्टर नंबर-1 और 3 को भी अपनी चपेट में ले लिया। जमीन पर दूर-दूर तक हॉट मेटल फैल गया। इससे केबल जल गया। स्थिति को देखते हुए ब्लास्ट फर्नेस से आने वाले हॉट मेटल को अब एसएमएस-3 भेजने की तैयारी की जा रही है। देर रात तक फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर मौजूद रहीं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रहा। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि अभी नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका है।

