रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में बाइक सवार दंपति से एक लाख रुपये नकद, पासबुक और धान बिक्री का टोकन लूटने का मामला सामने आया है। यह घटना तब हुई जब पति-पत्नी बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रहे थे। दो अज्ञात युवकों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और उनका थैला छीनकर फरार हो गए। पीड़ित संतराम राठिया की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है।
नाबालिग की अस्थियां चोरी: श्मशान में मिले नींबू-श्रृंगार के सामान, जादू-टोने की आशंका
जानकारी के अनुसार, संतराम राठिया अपनी पत्नी सादमति राठिया के साथ दोपहर करीब 1:25 बजे इंडियन ओवरसीज बैंक खरसिया से एक लाख रुपये निकालकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मौहापाली लौट रहे थे। मुरली गार्डन के पास पहुंचते ही पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें धक्का मारकर गिरा दिया।
स्टील प्लांट में आग से मची हलचल, SMS-2 में फैला हॉट मेटल, लाखों का नुकसान
इसके बाद उन्होंने थैला लूट लिया, जिसमें एक लाख रुपये नकद, पासबुक और धान मंडी में धान बेचने का टोकन था। लुटेरे रानी सागर की ओर फरार हो गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर खरसिया पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।

