छत्तीसगढ़ में जेईई परीक्षा में अपेक्षित प्रदर्शन न होने से मानसिक तनाव में आए एक नाबालिग छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों के अनुसार, छात्र ने अपने पिता और मामा को एक मैसेज भेजा, जिसमें उसने आत्मघाती कदम उठाने की बात लिखी थी। इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे परिवार में चिंता का माहौल है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और परिचितों से पूछताछ के जरिए छात्र का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सभी संभावित ठिकानों पर टीम भेजी गई है और परिजनों से भी लगातार संपर्क में रहा जा रहा है।
read also: Turkman Gate Violence: 12 आरोपी गिरफ्तार, तुर्कमान गेट हिंसा के मामले में अबतक की 10 अहम अपडेट
प्रशासन और पुलिस ने छात्रों व अभिभावकों से अपील की है कि परीक्षा के नतीजों को जीवन का अंतिम पैमाना न मानें और किसी भी तरह के मानसिक दबाव में तुरंत परिवार या विशेषज्ञों से बात करें।

