बीते कुछ समय से चर्चाओं में बनी फिल्म/सीरीज ‘महाकाली’ को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रोजेक्ट से अभिनेता अक्षय खन्ना की बिहाइंड द सीन (BTS) तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह एक बिल्कुल नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में अक्षय गंभीर लुक और अलग स्टाइल में दिखाई दे रहे हैं, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय खन्ना ‘महाकाली’ में एक प्रभावशाली और मजबूत किरदार निभाने वाले हैं, जो कहानी में अहम भूमिका निभाएगा। हालांकि मेकर्स की ओर से आधिकारिक तौर पर किरदार को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन BTS तस्वीर ने यह साफ कर दिया है कि अक्षय अपने रोल के लिए पूरी तरह से डूबे हुए हैं। उनके इस नए अवतार को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

