छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। यह मुठभेड़ सर्च ऑपरेशन के दौरान उस समय हुई, जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम जंगल क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी। फायरिंग के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया।
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से दो शव बरामद किए गए हैं, जिनके माओवादी होने की आशंका जताई जा रही है। इसके साथ ही मौके से हथियार और नक्सली सामग्री मिलने की भी जानकारी सामने आई है। अधिकारियों के अनुसार, पूरे इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि किसी भी अन्य संदिग्ध की मौजूदगी को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।
read also: वेनेजुएला की राजधानी कराकस में कई धमाके, आसमान में दिखे लड़ाकू विमान; अमेरिकी हमले की आशंका
सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों को लेकर पहले से ही अलर्ट जारी था। मुठभेड़ के बाद अतिरिक्त बल तैनात कर दिए गए हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। फिलहाल किसी भी सुरक्षाकर्मी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

