मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मीडिया संस्थानों और पत्रकारों के लिए राष्ट्रीय मीडिया अवार्ड की घोषणा की गई है। इस अवार्ड का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी बढ़ाने, निष्पक्ष और जागरूक मतदान को प्रोत्साहित करने में मीडिया के योगदान को सम्मानित करना है। छत्तीसगढ़ सहित देशभर से पात्र मीडिया संस्थान और पत्रकार इसमें भाग ले सकते हैं।
अधिकारियों के अनुसार, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया से जुड़ी प्रविष्टियां स्वीकार की जाएंगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी निर्धारित की गई है। प्रविष्टियों का मूल्यांकन मतदाता जागरूकता अभियान, जनभागीदारी बढ़ाने के प्रयास और रचनात्मक प्रस्तुति के आधार पर किया जाएगा। चयनित प्रविष्टियों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
प्रशासन ने मीडिया प्रतिनिधियों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मीडिया की अहम भूमिका होती है और ऐसे पुरस्कारों से सकारात्मक पत्रकारिता को बढ़ावा मिलता है। इच्छुक प्रतिभागी निर्धारित समय-सीमा के भीतर अपनी प्रविष्टियां भेज सकते हैं।

