राजिम कुंभ 2026 की तैयारियों को लेकर छत्तीसगढ़ की पर्यटन मंत्री ने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में कुंभ आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं, यातायात व्यवस्था, स्वच्छता, सुरक्षा और आवास प्रबंधों पर विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि राजिम कुंभ छत्तीसगढ़ की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान का महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसे सुव्यवस्थित और भव्य रूप से आयोजित किया जाना चाहिए। उन्होंने घाटों के सौंदर्यीकरण, अस्थायी शौचालय, पेयजल, चिकित्सा सुविधाओं और सूचना केंद्रों की व्यवस्था समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय प्रशासन को आपसी समन्वय के साथ काम करने को कहा गया।
read also: कोरबा में धान खरीदी में लापरवाही: पटवारी पर गिरी गाज, तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस
अधिकारियों ने मंत्री को तैयारियों की प्रगति से अवगत कराया और आश्वासन दिया कि सभी कार्य तय समयसीमा में पूरे किए जाएंगे। बैठक के बाद पर्यटन विभाग ने कहा कि राजिम कुंभ 2026 को श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित, सुव्यवस्थित और यादगार बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

