छत्तीसगढ़ के कृषि उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंच दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। रायपुर में कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) के क्षेत्रीय कार्यालय की शुरुआत की गई। इसके साथ ही राज्य के किसानों, एफपीओ और निर्यातकों को वैश्विक बाजार से जोड़ने में नई गति मिलने की उम्मीद है।
APEDA क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से कृषि निर्यात से जुड़ी तकनीकी सहायता, गुणवत्ता मानकों, पैकेजिंग, प्रमाणन और विपणन में सहयोग मिलेगा। अधिकारियों ने बताया कि इससे धान, कोदो-कुटकी, दलहन, तिलहन, फल-सब्जी और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही स्थानीय उत्पादों को ब्रांडिंग और मूल्य संवर्धन का लाभ भी मिलेगा।
read also: Petrol Diesel Price Today 13 Jan 2026: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, टंकी फुल करने से पहले जानें कीमत
राज्य सरकार के अनुसार, इस पहल से किसानों की आय बढ़ाने और कृषि आधारित उद्यमों को प्रोत्साहन मिलेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि रायपुर में APEDA कार्यालय खुलने से छत्तीसगढ़ को कृषि निर्यात के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी।

