छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित बिलासा एयरपोर्ट के रनवे विस्तार कार्य में अब तेजी लाई जाएगी। उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने जानकारी दी कि इस परियोजना के लिए ₹50 करोड़ रुपए की राशि मंजूर कर दी गई है। इससे लंबे समय से लंबित रनवे विस्तार का काम तेज होगा और हवाई सेवाओं के विस्तार का रास्ता साफ होगा।
अरुण साव ने कहा कि रनवे विस्तार के बाद बिलासा एयरपोर्ट से बड़े विमानों की आवाजाही संभव हो सकेगी, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि व्यापार, उद्योग और निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा। राज्य सरकार इस काम को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
सरकार के इस फैसले को बिलासपुर और आसपास के जिलों के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है। रनवे विस्तार के साथ-साथ भविष्य में अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास की भी योजना है, जिससे बिलासा एयरपोर्ट को क्षेत्रीय हवाई केंद्र के रूप में विकसित किया जा सके।

