छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भर्ती परीक्षाओं को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि पारदर्शिता सर्वोपरि है और किसी भी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि युवाओं के भविष्य से जुड़ी परीक्षाओं में ईमानदारी और निष्पक्षता सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री साय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा प्रक्रिया के हर चरण में सख्त निगरानी रखी जाए। प्रश्नपत्रों की सुरक्षा, परीक्षा केंद्रों की निगरानी और परिणामों की घोषणा तक पूरी व्यवस्था को तकनीक आधारित और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हों।
read also: CG News: खेत से मटर तोड़ने पर बच्चों को तालिबानी सजा, हाथ-पैर बांधकर की बर्बर पिटाई
सीएम ने भरोसा दिलाया कि सरकार योग्य उम्मीदवारों को पूरा अवसर देगी और भर्ती परीक्षाओं में विश्वास बहाली के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। उनका यह बयान प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए राहत भरा माना जा रहा है, जो निष्पक्ष चयन प्रक्रिया की लंबे समय से मांग कर रहे थे।

