छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में यातायात माह 2026 का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पुलिस प्रशासन की ओर से बाइक रैली निकाली गई, जिसका उद्देश्य आम लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना रहा। रैली में पुलिस अधिकारी, जवान और आम नागरिकों ने भाग लेकर सुरक्षित यातायात का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नियमों का पालन बेहद जरूरी है। उन्होंने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, तेज रफ्तार से बचने और नशे की हालत में वाहन न चलाने की अपील की। ASP ने बताया कि यातायात माह के दौरान जागरूकता कार्यक्रमों के साथ-साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
read also: Chhattisgarh: बिल अटका कर ठेकेदार से रिश्वत मांगने वाले SDO का वीडियो हुआ वायरल
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सिर्फ प्रशासन की नहीं, बल्कि हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। यातायात माह 2026 के तहत स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित किया जाएगा।

