छत्तीसगढ़ में चालू खरीफ सीजन के दौरान अब तक 93.12 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस प्रक्रिया में लगभग 16 लाख किसानों से धान उपार्जन किया गया है, जिससे प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत मिली है।
धान खरीदी के एवज में किसानों को कुल 20 हजार 753 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। सरकार ने यह राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में अंतरित की है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे। अधिकारियों का कहना है कि खरीदी और भुगतान की प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है।
राज्य सरकार का दावा है कि धान खरीदी व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी उपार्जन केंद्रों पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि उन्हें किसी तरह की आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े।

