वैश्विक स्तर पर बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच सुरक्षित निवेश की मांग तेज होने से सोने और चांदी के वायदा भाव नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अनिश्चितता, प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच तनाव और डॉलर में उतार-चढ़ाव का असर कीमती धातुओं की कीमतों पर साफ नजर आ रहा है। निवेशक जोखिम भरे एसेट्स से दूरी बनाते हुए सोना-चांदी की ओर रुख कर रहे हैं।
घरेलू वायदा बाजार में भी सोने और चांदी में जोरदार तेजी देखी गई। विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक संकेतों के साथ-साथ ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता और केंद्रीय बैंकों की नीतियों ने भी कीमतों को सहारा दिया है। चांदी में औद्योगिक मांग के संकेतों ने तेजी को और मजबूती दी है, जबकि सोना पारंपरिक सुरक्षित निवेश के तौर पर मजबूत बना हुआ है।
read also: आकांक्षा कुमावत बनीं ‘स्ट्रॉन्ग वीमन ऑफ इंडिया’, गोल्ड मेडल से देश का नाम किया रोशन
बाजार जानकारों के अनुसार, यदि भू-राजनीतिक हालात जल्द सामान्य नहीं होते और वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर चिंताएं बनी रहती हैं, तो कीमती धातुओं में मजबूती का रुझान जारी रह सकता है। हालांकि, निवेशकों को उतार-चढ़ाव को देखते हुए सावधानी बरतने और दीर्घकालिक रणनीति के साथ निवेश करने की सलाह दी जा रही है।

